शनिवार, 19 फ़रवरी 2011

१८ फरवरी, प्रेमचंद गांधी की 'एक अनूठी प्रेम कहानी'


साहित्य सत्र के सदस्य इस बार व्यस्त रहे। नाटक सत्र में जयपुर के कवि और रंगकर्मी प्रेमचंद गांधी का नाटक एक अनूठी प्रेम कहानी का नाट्य पाठ हुआ। इस नाटक की मूल कथा हरिशंकर परसाईं की रचना राजकुमारी नागफनी की कहानी पर आधारित है। समय कम होने के कारण एक अंक का पाठ ही हो सका पर इसके हास्य व्यंग्य ने सबका भरपूर मनोरंजन किया। नाटक सबको पसंद आया है। इसके मंचन के विषय में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। आज की चौपाल में उपस्थित रहे- चित्र में बाएं से सुमित, प्रकाश सोनी, गीतू, , सबीहा, मैं, डॉ. शैलेष उपाध्याय और शुभजीत। चित्र प्रवीण सक्सेना ने लिया। गीतू द्वारा लाए गए डोनट्स चाय के साथ मजेदार रहे।

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2011

४. फरवरी, ज्ञान प्रकाश विवेक की गवर्नेस


कुछ दिनों से मौसम बदला बदला सा है। आसमान में बादल हैं और कभी धूप तो कभी साया लगातार बनी हुई है। कल रुक रुक कर हल्की बारिश हुई। हवा में ठंड थी इसलिये चौपाल का प्रारंभ घर के भीतर से हुआ। सबसे पहले मीरा ठाकुर आईं हमने यूएई की हिंदी कविता के कुछ विशेष बिंदुओं पर बात की। दस मिनट में स्वरूपा राय भी आ गईं। स्वरूपा के लैपटाप पर हिंदी ठीक से काम नहीं कर रही। रीजनल भाषा विकल्प में जाकर हिंदी एक्टिवेट होने के बाद भी फाइल में डब्बे ही नजर आते रहे, अक्षर टाइप नहीं हुए। उन्होंने शाम को किसी विशेषज्ञ से समय ले लिया इसकी देखभाल का। पत्र लेखन और मुहावरों के विषय में चर्चा हुई।

इस बीच डॉ उपाध्याय आ गए थे। वे बाहर बैठे, धूप तेज निकल आई थी और हम लोग बाहर ज्ञान प्रकाश विवेक की कहानी गवर्नेस का पाठ करने बैठे। इतने में ही सुमित और बहुत दिनों के बाद अली भाई भी आ गए। कहानी अली भाई ने पढ़नी शुरू की, कहानी को अंतिम आधा भाग। डॉ. उपाध्याय ने पढ़ा। कहानी की कुछ ऐसा असर हुआ कि कुछ फिल्मों की ओर बात चल पड़ी। गुजारिश और तेरी सूरत मेरी आँखें। चाय पीकर सबने विदा ली। चित्र में बाएँ से अली भाई, डा. उपाध्याय, स्वरूपा राय, मैं और मीरा ठाकुर।