शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009

१८ अप्रैल, मीडिया में थियेटरवाला

एक्सप्रेस गल्फ़ न्यूज़ का नया टैबलॉयड है, जो शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों की सूचना और समीक्षा देता है, आज इसमें थियेटरवाला छाया रहा (चित्र में दाहिनी ओर)। अखबार के वेब संस्करण में इसकी उपस्थित रही(यहाँ देखें)। सबसे पहले सबीहा आईं इसकी एक कॉपी लेकर, जब हमने इसको शुक्रवार चौपाल के लिए स्कैन किया। बाद में डॉ.उपाध्याय भी एक प्रति लाए। बहुत से लोगों ने इसे सुबह ही देख लिया था, फिर से देखा और एक दूसरे की तस्वीरों पर मज़ेदार कमेंट्स किये।

आज के कार्यक्रम में सबसे पहले दस्तक का रिहर्सल होना था। एक घंटे के इस नाटक का शारजाह में मंचन होना है। इसी के साथ बड़े भाई साहब को भी प्रस्तुत करने की योजना है। ये दोनों नाटक पहले दुबई में खेले जा चुके हैं। रिहर्सल शुरू हुआ और लगभग एक घंटे बाद दुबई मेल आ गई। दुबई से आज विशेष अतिथि थे क्रिस्टोफ़र साहब जो इमारात की जाने-माने रंगकर्मी है। इसके बाद के पी सक्सेना का छोटा नाटक पढ़ा गया- खिलजी का दांत। आज उपस्थित लोगों में थे- प्रकाश सोनी, कौशिक साहा, डॉ. शैलेष उपाध्याय, सबीहा मजगांवकर, शांति, दोनों भाई मीर और इरफ़ान, क्रिस्टोफ़र साहब, अश्विनी, जुल्फ़ी शेख और प्रवीण सक्सेना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें