इस शुक्रवार चौपाल दुबई के इंटरनेशनल सिटी में स्थित सबीहा के घर पर हुई। चौपाल में हरिशंकर परसाईं की रचना मातादीन चाँद पर डॉ. उपाध्याय और प्रकाश सोनी ने पढ़ी, निदा फ़ाज़ली की रचना एक राजनेता के नाम का पाठ प्रकाश सोनी ने किया और अमीर खुसरों की कहमुकरियाँ शालिनी ने पढ़ी। वाचन सत्र के बाद चाय का कार्यक्रम हुआ और 6 अगस्त को होने वाले वार्षिकोत्सव की तैयारियों के विषय में बातचीत हुई।
चौपाल में उपस्थित रहे डॉ. उपाध्याय, कौशिक साहा, रागिनी, दिलीप परांजपे, प्रकाश सोनी, शुभजीत, शालिनी ठाकुर, संजय ग्रोवर और उनकी पत्नी, मुहम्मद अली, मूफ़ी बूटवाला, अमीर खान, सलाम सरदार, अनिंदिता चैटर्जी, सबीहा मजगाँवकर, अब्दुल लतीफ़ मजगाँवकर और शाहबाज़ मजगाँवकर।
बहुत बढ़िया।
जवाब देंहटाएंयूँ ही जमती / रमती रहे चौपाल !