1
शुक्रवार चौपाल- में दो जुलाई का दिन पिछले प्रदर्शन की समीक्षा और आनेवाले कार्यक्रमों की योजनाएँ बनाने का रहा। केवल बातें ही नहीं पावर पॉइंट प्रस्तुति से भी कुछ नई परियोजनाओं ने चौपाल में पदार्पण किया। इन परियोजनाओं पर बहस भी हुई। इनमें से कितनी साकार होंगी और किस रूप में वह समय ही बताएगा। बहरहाल आज चौपाल में कुछ ऐसे चेहरे थे जो नियमित रूप से नहीं दिखाई देते- लक्ष्मण, शुभ, सुमित, आमिर और मूफ़ी। इनके सिवा कुछ अपेक्षाकृत नियमित लोगों में थे कौशिक और शालिनी। बाकी नियमित लोगों में से प्रकाश और डॉ उपाध्याय उपस्थित थे। चित्र में बाएँ से- मैं शालिनी, शुभ, प्रकाश, आमिर डॉक्टर साहब, मूफ़ी, कौशिक, सुप्रीत और लक्ष्मण जी। रूहे इश्क के चलते इस वर्ष थियेटरवाला का वार्षिकोत्सव नहीं मनाया जा सका। देखते हैं इस विषय में सबका क्या निर्णय होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें