शनिवार, 19 जून 2010

१८ जून, रूहे इश्क़ संपूर्णता की ओर...


जैसे जैसे 'रूहे इश्क' के प्रदर्शन के दिन समीप आ रहे हैं, पूर्वाभ्यास में भी गंभीरता आने लगी है। बृहस्पतिवार को देर रात तक पूर्वाभ्यास के कारण इस बार चौपाल स्थगित रही। शुक्रवार का पूर्वाभ्यास दुबई में हुआ दोपहर दो बजे से। दुबई शॉपिंग उत्सव के लिए आयोजित अनेक कार्यक्रमों में से एक यह कार्यक्रम 25 जून को होना निश्चित हुआ है। कार्यक्रम चार सूफ़ी संतों के गीतों और उनके जीवन की घटनाओं पर आधारित है। गीतों को मंच पर साकार करेंगे मल्हार के संगीतकार और गायक तथा जीवनवृत्त का नाट्य रूपांतर करेंगे थियेटरवाला के कलाकार।

1 टिप्पणी: