शनिवार, 5 जून 2010

४ जून, रूहे-इश्क- इंतज़ार और अभी






चौपाल में रूहे इश्क का पूर्वाभ्यास जारी रहा। पहले इसका मंचन ११ जून को होने वाले था लेकिन कुछ कारणों से अब यह २५ जून को खेला जाएगा। जो लोग इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे उनके लिए प्रतीक्षा की घड़ियाँ बढ़ गई हैं लेकिन कलाकारों के पास अभ्यास का कुछ और समय हो गया है।

इसके साथ ही बदलती तिथियों में सभी कलाकार उपलब्ध हो सकेंगे या नहीं इसकी आशंका भी सिर उठाने लगी है। सभी महिला कलाकार आज अनुपस्थित रहीं (वे संगीत के पूर्वाभ्यास में अन्यत्र व्यस्त रहीं।) इसके बावजूद चौपाल में पूर्वाभ्यास जारी रहा। चित्रों में देखें अभ्यास की कुछ झलकियाँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें