शनिवार, 1 जनवरी 2011

३१ जनवरी २०१०, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस की तैयारियाँ


अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस के लिये १० जनवरी का दिन निश्चित किया गया है लेकिन सुविधानुसार यह सप्ताहांत की छुट्टी या उसके आसपास खिसकता रहता है। इस बार दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से १६ जनवरी को शारजाह में, और १४ जनवरी को आबूधाबी में जो कार्यक्रम होने वाले हैं उनकी तैयारी का वातावरण रहा।


साहित्य सत्र में हरिकृष्ण सचदेव, स्वरूपा राय और अफरा के साथ जयशंकर प्रसाद की कामायनी के चिंता सर्ग का पाठ हुआ और इसके अर्थ पर विस्तार से चर्चा हुई। नाटक सत्र में दस्तक और खिलजी का दाँत पूर्वाभ्यास की सीढ़ी पर आगे बढ़े। इस सत्र में उपस्थित थे- प्रकाश सोनी, कौशिक साहा, सबीहा मँझगाँवकर, लक्ष्मण, सलाम, संग्राम और सुमित।

1 टिप्पणी: