पिछले सप्ताह शरद जोशी के नाटक एक था गधा उर्फ अल्लादाद खाँ का पाठ न हो सकने के कारण कार्यक्रम सूचना के अनुसार इस सप्ताह इस नाटक के पाठ की बारी है। कुछ कारणों से कार्यक्रम का विवरण अभी नहीं मिला है। आशा है विस्तृत सूचना मंगलवार तक प्रकाशित हो सकेगी। (खेद है कि अपरिहार्य कारणों से यह चौपाल नहीं लग सकी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें