पिछले सप्ताह वार्षिक समारोह के बाद इस चौपाल में छुट्टी का सा वातावरण रहा। उपस्थित सदस्य थे प्रकाश सोनी, डॉ. शैलेष उपाध्याय, सुमित, मीरा ठाकुर और मैं। प्रकाश और डॉ उपाध्याय दुबई के एक संगीत समूह के साथ मिलकर संगीत नाट्य संध्या में अभिनय करने वाले हैं। उसके विषय में कुछ बात हुई और एक कहानी भी पढ़ी गई। प्रवीण जी के अनुपस्थित होने से चित्र नहीं खिंच पाया। आशा है अगली चौपाल में कुछ ज्यादा रौनक रहेगी।
आज समय मिला सब फोटो ठीक से लगाने का सो फोटो में वार्षिकोत्सव विस्तार से
बहुत बहुत बधाई पूर्णिमा जी , बहुत सुंदर कार्यक्रम है
जवाब देंहटाएंprogram bahut hi accha tha .... bahut bahut mubarak ho .... pics dekhi bahut acchi hai ... badhai... anita .
जवाब देंहटाएं