शनिवार, 28 अगस्त 2010

२७ अगस्त, गुजराती कहानियों का दिन







शुक्रवार चौपाल आज गुजराती कहानियों के नाम रही। रमेश उपाध्याय द्वारा प्रसिद्ध गुजराती लेखकों की बीस कहानियों के संकलन कथा भारती गुजराती कहानियाँ शीर्षक पुस्तक से कुछ कहानियों का पाठ डॉ. लता और डॉ. उपाध्याय ने किया। पाठ के बाद कहानियों पर चर्चा हुई।

आने वाले हिंदी दिवस के लिये विशेष क्या तैयार किया जाना है इस विषय पर भी बात हुई। आज डॉ. लता और मिलिंद तिखे बहुत दिनों बाद चौपाल में उपस्थित हुए। अन्य सदस्यों में डॉ उपाध्याय के अतिरिक्त अमीर, शुभजीत, दिलीप परांजपे, मैं और प्रवीण उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें