
इस पूरे सप्ताह आबूधाबी और दुबई में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस के कार्यक्रमों में चौपाल के सदस्य व्यस्त रहे। १४ जनवरी की शाम आबूधाबी के भारतीय दूतावास में थियेटरवाला द्वारा तैयार किये गए, दो नाटकों- 'दस्तक' और 'खिलजी का दाँत' का प्रदर्शन हुआ। असलम परवेज द्वारा लिखित नाटक 'दस्तक' का निर्देशन प्रकाश सोनी ने किया था और के.पी.सक्सेना द्वारा लिखित 'खिलजी का दाँत' का सबीहा मँझगाँवकर ने। दस्तक को थियेटरवाला द्वारा पहले भी मंचित किया जा चुका है, लेकिन खिलजी का दाँत की यह प्रथम प्रस्तुति थी। दोनो नाटकों की प्रस्तुत आकर्षक रही। सुनील जसूजा और ऊष्मा शाह द्वारा तैयार किया गया सेट रोचक और सुंदर बन पड़ा था। एक शाम थियेटर के नाम शीर्षक से प्रस्तुत इस कार्यक्रम में दूतावास का थियेटर पूरा भरा रहा और दोनो नाटकों के विषय में दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही। मध्यांतर में परोसे गए चाय और समोसों ने वातावरण में भारतीयता की महक भर दी। अधिक फोटो अभी उपलब्ध नहीं हुए हैं, इसलिये झलक के रूप में खिलजी का दाँत नाटक की एक फोटो ही प्रस्तुत है। इस कार्यक्रम के कारण सुबह लगने वाली चौपाल स्थगित रही।

ये दोनो कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किये गए।
हिंदी दिवस के इन कार्यक्रमों के चित्र और जानकारी पढ़ कर बहुत ही अच्छा लगा ...
जवाब देंहटाएंHindi divas ki jankari uplabdh karvane ke liye sukriya.manjul bhatnagar
जवाब देंहटाएं