
इस शुक्रवार चौपाल में विगत सप्ताह के कार्यक्रमों का लेख जोखा ही प्रमुख विषय रहे। अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस की धूम जो ७ जनवरी को प्रारंभ हुई थी, १६ जनवरी तक जारी रही। १६ जनवरी को शारजाह के डीपीएस स्कूल में हिंदी कविता से संबंधित परंपरा नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी तैयारी पिछले लगभग एक महीने से जारी थी। कार्यक्रम में संयुक्त अरब इमारात के भारतीय विद्यालयों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध रचनाकार मुनव्वर राणा भारत से शारजाह पधारे थे। इस अवसर पर इमारात में हिंदी के क्षेत्र में जानेमाने नाम- कृष्ण बिहारी, दिगंबर नस्वा, प्रदीप लालजानी, कुलभूषण व्यास, रिक्तेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन तथा प्रस्तुति आकर्षक रही, विद्यार्थियों का प्रदर्शन संतोषजनक था, सांस्कृतिक कार्यक्रम सुरुचिपूर्ण रहा और विजेता विद्यार्थियों/विद्यालयों को पुरस्कार वितरित किये गए।
bahut hi sunder ,Hindi bhasha ke shsktikaran ke liye kiye ja rahe prayas bahut hi prashsniya he. organiser samiti ko bhdai.manjul bhatnagar.
जवाब देंहटाएं